Posts

Showing posts from May, 2021

फिजायें खुद बिखेरेंगी महक मेरी दास्तां की..हवा में गुम हो जाऊँ वो खुशबू नही हूँ मैं,🥰❤

बिखर के रह गया वजूद मेरामैं तो समझा थाइश्क सवार देगा मुझे

अजहरी जनाब हमें जलाने वाले आज खुद जल कर राख हो गए🙄हमने सुना की आज कुछ दुश्मन साफ हो गए😂

ना पूछो के मंजिल का पता क्या है,अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो…..!!!!

घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है मगर...जो फिर से उड़ सका वही ज़िंदा है... !!

मैं अलीफ को(ا)लिखूंगा बा को(ب)लिखूंगा सही को सही लिखू ग़लत को ग़लत लिखूंगा,और जिनको लगती हो कड़वी मेरी बातें,वो खबरदार रहे अगली दफा मैं उसी पे लिखूंगा✍अजहरी✊

मुर्शीद, हर दर्द की शिद्दत छुपाई जायेगीईद तो ईद है आखिर मनाई जाएगी 🥰

खेल गई थी कभी जो मेरे जज्बात से.. आज गुलाब जामुन चुरा लाया उसी की बारात से😜