Posts

Showing posts from 2023

आईने भी तुम्हें तुम्हारी खबर ना दे सकेंगे,आओ देखो मेरी आँखों में

उठ-उठ कर देखेंगे लोग, बैठ जायें अगर बराबर हम तुम्हारे

हसरत दीदार भी क्या चीज़ है साहब,वो सामने हो तो मुसलसल देखा नहीं जाता।

मुझे कहां फुरसत मैं मौसम सुहाना देखूमैं आप की याद से निक्लू तो जमाना देखू😘☺️🫠

शर्तों पर सुल्तान बनने से बेहतर है अपनी मौज का फकीर बने रहना

तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगीईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी

मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ीजिंदगी किसी की वफादार नहीं होती